भास्कर न्यूज | पबिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर बांकुडीह गांव के श्रद्धालु शिव भक्तों द्वारा धार्मिक उत्साह एवं आस्था के साथ विशेष कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। सोमवार की भोर में श्रद्धालुओं ने करमदाहा नदी से पवित्र जल उठाया और पैदल यात्रा करते हुए नीलकंठ धाम, बाकुडीह पहुंचे। भक्तों ने लगभग 30 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा पूरी की और भोलेनाथ पर जल अर्पित कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा एवं युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में कांवर लेकर शामिल हुए। पूरा वातावरण हर हर महादेव बोल बम के जयघोषों से गूंज उठा। कांवरियों का जोश देखते ही बन रहा था। भक्तों ने रास्ते भर भक्ति गीत गाए, नृत्य किया और पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया।