शिव मंदिर में निकले नागराज, सर्पप्रहरी ने छोड़ा जंगल में
कोतमा। नगर के समिपी गांव बुढ़ानपुर में नीरज सोनी के घर के पास मंदिर में 6 फीट के जहरीले सर्प के निकले जाने से आसपास सनसनी फैल गई। मंदिर में जहरीले सांप के देखे जाने से जहां लोग डर गए वहीं दूसरी ओर मंदिर में सर्प आने से श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था से भी जोड़ा गया। घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते हुए भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना सर्प प्रहरी हरिवंश पटेल को भी दी गई जिसके बाद हरिवंश पटेल के द्वारा 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद उक्त जहरीले सर्प को काबू में करते हुए सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ा गया। बताया गया कि उक्त जहरीला सर्प डंडा करायाल प्रजाति का रहा।