शीतला मंदिर में 31 मार्च से होंगे कार्यक्रम

धमतरी | धीवर समाज धमतरी परगना द्वारा शहर के शीतला मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मां शीतला मंदिर में 30 मार्च को गोधुली बेला में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होगा। 2 अप्रैल को पंचमी पूजा, 5 को हवन-पूर्णाहूति पश्चात 9 कन्या भोज कराया जाएगा व प्रसाद वितरण होगा। चैत्र नवरात्र पर समाज द्वारा 31 मार्च से 4 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 31 मार्च को शाम 4 बजे बच्चों के लिए ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क प्रतियोगिता होंगी। 1 अप्रैल को शाम 6 बजे रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, रंगीन चावल से थाल, कलश सजाओ प्रतियोगिता होगी। इसमें ग्रुप ए में 14 वर्ष और ग्रुप बी में 14 से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। 2 को शाम 4 बजे पंचमी पर घड़ी चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी समाजजन भगवा व पीला परिधान में शामिल होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *