भास्कर न्यूज। नर्मदा निषाद समाज द्वारा ग्राम चकनार की शीतला मंदिर से महिलाओं ने सिर पर कलश रख यात्रा निकाली। यह यात्रा दो किलोमीटर दूर ग्राम नर्मदा के मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में स्थित राम मंदिर तक पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में निषाद समाज के बच्चे, महिलाएं व वृद्ध शामिल हुए। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नर्मदा के राम मंदिर पहुंचने पर समाज के द्वारा पूजा अर्चना की गई। रामचरितमानस का पाठ किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोविंद निषाद, देश राम निषाद, तारन निषाद, मुकेश निषाद, कमलेश निषाद, रमेश निषाद, रजऊ निषाद, यशवंत निषाद विष्णु निषाद आदि शामिल हुए।