भास्कर न्यूज | लुधियाना शीतला माता, मंदिर माता रानी चौक में मंगलवार का श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। आरोग्यता और परिवार की खुशहाली के लिए भक्तों ने मां शीतला को मीठी पूरी, गुलगुले, चने की दाल, कच्ची लस्सी के अलावा फूल-फल अर्पित कर मां का आशीर्वाद लिया। सोमवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहीं। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंगलवार शाम तक 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेककर मां का आशीर्वाद लिया। प्राचीन मान्यता के मुताबिक होली के बाद पहले मंगलवार को माता शीतला के पवित्र दिन शुरू होते हैं। माता शीतला गधे की सवारी करती हैं। उनके हाथ मे झाड़ू और कलश रहता है। इसलिए मां को स्वच्छता और आरोग्य की देवी कहा जाता है। सोमवार को मीठी पूरी, चावल और गुलगुले बनाकर अगले दिन मां को भोग लगाया जाता है। फिर इस भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है, जिससे चेचक, खसरा आदि रोगों को दूर रखने और आरोग्य होने का मां से आशीर्वाद मिलता है। माता रानी मंदिर प्रबंधन के केशव मूंग ने बताया कि होली के अगले मंगलवार से मेला शुरू होता है और वैसाखी से पहले मंगलवार तक माथा टेका जाता है। मूंग का कहना है कि अगला मंगलवार नवरात्रों में है, नवरात्रों में भोजन नहीं बनाया जाता। इसलिए अब अगले मंगलवार शीतला माता को माथा नहीं टेका जाएगा।