कवर्धा| भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना प्रबंधन ने पेराई सत्र बंद होने के संबंध में अंतिम तृतीय सूचना जारी की है। किसानों से गन्ने की खरीदी की अंतिम तारीख 26 फरवरी रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। जिन गन्ना किसानों ने अपना शेष गन्ना जूस, बीज या गुड़ निर्माण के लिए सुरक्षित रखा है।