भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन शुभमन 21 रन बनाकर रन आउट हुए। छोटी पारी के बावजूद उन्होंने सुनील गावस्कर और गैरी सोबर्स के 2 रिकॉर्ड तोड़ दिए। राहुल ने सीरीज में एक हजार गेंदें भी खेल लीं। द ओवल टेस्ट के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… 1. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के साथ उनके मौजूदा सीरीज में 743 रन हो गए हैं। इसी के साथ शुभमन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट की सीरीज में 732 रन बनाए थे। 2. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान
शुभमन 743 रन के साथ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। सोबर्स ने 1966 में 722 रन बनाए थे। 3. राहुल ने सीरीज में 1000 गेंदें खेलीं
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल 40 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वे एक टेस्ट सीरीज में एक हजार से ज्यादा गेंदें खेलने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए। किसी भारतीय ओपनर ने 11 साल बाद यह कारनामा किया। 2014 में मुरली विजय ने इंग्लैंड में ही 1054 गेंदें खेली थीं। इन 2 के अलावा सुनील गावस्कर ओपनिंग करते हुए 5 बार एक टेस्ट सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदें खेल चुके हैं। 4. भारत ने लगातार 15वां टॉस गंवाया
गुरुवार को द ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी। टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस गंवा दिया। भारत सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत सका। टीम ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी टॉस गंवाए थे। भारत ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टी-20 मैच के दौरान आखिरी टॉस जीता था। 5. भारत ने अबतक इस सीरीज में 3393 रन बनाए
भारत ने अब तक इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 3393 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी टेस्ट सीरीज में टीम का बेस्ट बैटिंग परफॉर्मेंस है। यह 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैचों की घरेलू सीरीज में बनाए गए 3270 रनों से ज्यादा है। 1995 के बाद यह किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बने सबसे ज्यादा रन हैं। 6. करुण ने 3149 दिन बाद 50+ का स्कोर बनाया
करुण नायर ने 2016 में अपने तिहरे शतक के 3149 दिन बाद किसी टेस्ट पारी में 50+ का स्कोर बनाया। यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा दो 50+ स्कोर के बीच का दूसरा सबसे लंबा गैप है। इससे पहले सबसे लंबा गैप पार्थिव पटेल का है, जिन्होंने अक्टूबर 2004 में 54 रन और नवंबर 2016 में 67* रन के बीच 4426 दिन लिए थे। 7. अपने ही कॉल पर रन आउट हुए शुभमन
28वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल रन आउट हो गए। ओवर की दूसरी बॉल गस एटकिंसन ने गुड लेंथ पर फेंकी। शुभमन ने डिफेंस किया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर साई सुदर्शन ने उन्हें मना कर दिया। शुभमन वापस लौटने लगे, इतने में एटकिंसन ने गेंद उठाई और स्टंप्स को मार दी। गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। 8. बारिश के कारण 2 बार खेल रुका
पांचवें टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश के कारण 2 बार रोका गया। बारिश के कारण टॉस भी 10 मिनट देर से हुआ था। फिर पहला सेशन बारिश के कारण ऑफिशियल टाइम से 8 मिनट पहले शाम 5.22 बजे ही खत्म कर दिया गया। दूसरे सेशन का खेल 6.10 की बजाय 7.30 बजे शुरू हुआ, लेकिन 30 मिनट बाद ही फिर बारिश शुरू हो गई। जिस कारण रात 9.15 बजे सीधे तीसरे सेशन का खेल ही कराया गया। 9. DRS में बचे जुरेल अगली गेंद पर आउट
50वें ओवर में ध्रुल जुरेल DRS के कारण LBW होने से बच गए। हालांकि, वे इसका फायदा नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर कैच हो गए। ओवर की दूसरी बॉल गस एटकिंसन ने गुड लेंथ पर इनस्विंगर फेंकी। गेंद जुरेल के पैड्स पर लगी, इंग्लैंड ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। जुरेल ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही है। अंपायर ने अपना फैसला बदला और जुरेल बच गए। अगली गेंद एटकिंसन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। जुरेल कट शॉट खेलने गए, लेकिन सेकेंड स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए। 10. अंपायर की गलती से इंग्लैंड का रिव्यू बचा
श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने एक गलती की, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम ने DRS (रिव्यू) लेने से बच गई। यह घटना 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई, जब इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग ने भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन को एक इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। सुदर्शन ने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे संतुलन खोकर गिर पड़े और गेंद उनके पैड पर लगी। इंग्लैंड ने जोरदार अपील की, लेकिन धर्मसेना ने इसे नॉट आउट करार दिया और इशारा किया कि गेंद बल्ले से टकराई थी। इस इशारे के कारण इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया। रिप्ले में दिखा कि गेंद सुदर्शन के बल्ले से टकराई थी, जिसके बाद वे गिरे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने धर्मसेना की इस गलती पर नाराजगी जताई। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि अंपायर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। पहले जब धर्मसेना ने अंपायरिंग शुरू की थी, तब DRS नहीं था। अब अंपायर को अपने मन की बात इशारों से नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि इससे गेंदबाजी करने वाली टीम को संकेत मिल जाता है। —————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IND vs ENG पांचवां टेस्ट:भारत ने पहले दिन 6 विकेट गंवाए, एटकिंसन-टंग को 2-2 विकेट; सुदर्शन ने 38 रन बनाए भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बॉलर्स के लिए मददगार पिच पर भारत ने पहले दिन 204 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। पूरी खबर