अमृतसर | फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रविवार को गुरुनगरी पहुंचे अभिनेता संजय दत्त ने मंगलवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उनके साथ अभिनेत्री यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर व अन्य मौजूद थे। संजय दत्त ने श्री दरबार साहिब आते समय जो बोले सो निहाल का जयकारा लगाया। उन्होंने मंत्री कुलदीप धालीवाल से मुलाकात की और उनके साथ चाय भी पी। संजय ने कहा कि अमृतसर बहुत प्यारी जगह है। संजय ने कहा कि उन्हें यहां अभी जलेबी खानी है। इसके साथ लस्सी भी पीनी है।