हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार, 8 मई को शेयर बाजार में कारोबार फ्लैट है। सेंसेक्स करीब 30 अंक गिरकर 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट है, ये 24,400 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है। टाटा मोटर्स का शेयर आज फिर 3.15% चढ़ा है। पावर ग्रिड, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 1.5% तक ऊपर हैं। जोमैटो और ITC में 1.4% तक की गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट है। रियल्टी फार्मा मेटल FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में 1% की गिरावट है। ऑटो IT मीडिया और बैंकिंग सेक्टर 1% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में तेजी, दो दिन बाद चढ़े अमेरिकी बाजार विदेशी निवेशकों ने कल ₹9,648 करोड़ का शेयर खरीदा कल शेयर बाजार में रही थी तेजी मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK के भीतर गई एयर स्ट्राइक का असर शेयर बाजार पर नहीं दिखा। बुधवार, 7 मई को सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 80,747 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही। ये 24,414 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स का शेयर 5.20% चढ़ा। बजाज फाइनेंस, जोमैटो, अडाणी पोर्ट्स सहित कुल 8 शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए। जबकि, एशियन पेंट्स में 4% की गिरावट रही। सनफार्मा, ITC, 2% नेस्ले और रिलायंस में 2% तक की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो में 1.66%, रियल्टी में 1.12%, मीडिया में 1.06% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.18% की तेजी रही। वहीं, FMCG और फार्मा में मामूली गिरावट है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी बाजार टूटा: कराची-100 इंडेक्स 6% तक गिरने के बाद संभला, 3.13% नीचे 110,013 पर बंद पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद 7 मई को पाकिस्तानी बाजार में बड़ी गिरावट आई। पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट कराची-100 इंडेक्स 3,556 अंक (3.13%) गिरकर 110,013 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 6% की गिरावट थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…