शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 IPO ओपन होंगे:मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां ₹7,008 करोड़ जुटाएंगी, NSDL का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा

शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। इनमें से 5 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी। यह 14 कंपनियां IPO से 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां का 7,008 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मेनबोर्ड सेगमेंट से MSME लैंडर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को ओपन होगा। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस ने 254 करोड़ रुपए के IPO के लिए 150-158 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। जबकि, सीपी प्लस ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली आदित्य इन्फोटेक ने 640-675 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का IPO के जरिए 1,300 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। IPO से NSDL ₹4,011 करोड़ जुटाएगी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी यानी NSDL और मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट फर्म श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा। NSDL 760-800 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 4,011.60 करोड़ रुपए जुटाएगी। वहीं श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने 140-150 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। श्री लोटस इस इश्यू से 792 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके अलावा MB इंजीनियरिंग का इश्यू भी 30 जुलाई को ही ओपन होगा। कंपनी 366-385 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड पर 650 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस हफ्ते 5 IPO की क्लोजिंग होगी इसके अलावा पिछले सप्ताह लॉन्च हुए ब्रिगेड होटल वेंचर्स और शांति गोल्ड इंटरनेशनल जैसे IPO 28 और 29 जुलाई को क्लोज होंगे। जबकि, SME सेगमेंट में 25 जुलाई को लॉन्च हुए पटेल केम स्पेशलिटीज, श्री रेफ्रिजेरेशंस और सेलोव्रैप इंडस्ट्रीज के इश्यू 29 जुलाई को क्लोज होंगे। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *