शैक्षणिक सत्र के पहले दिन शिक्षकों का विरोध:कोंडागांव में काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे, 30 जून तक चलेगा आंदोलन

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शैक्षणिक सत्र के पहले दिन शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शिक्षक साझा मंच के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन 16 से 30 जून तक चलेगा। शिक्षक साझा मंच के प्रदेश संचालक केदार जैन और जिला संचालक ऋषिदेव सिंह समेत कई पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह आंदोलन शुरू हुआ है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए काली पट्टी पहनकर स्कूल आएंगे। जिला संचालक ऋषिदेव सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मजबूरी है कि उन्हें काली पट्टी बांधकर स्कूल आना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से 2008 के सेटअप के आधार पर नई और पारदर्शी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। शिक्षक इस आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन देने की योजना बना रहे हैं। वे सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से संपर्क करेंगे। शाला प्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रमों में भी शिक्षक काली पट्टी पहनकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *