शोरूम का ताला तोड़कर ट्रैक्टर, रोटावेटर ले उड़े चोर:नर्मदापुरम में CCTV बंद होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ीं, हाईवे के कैमरे खंगाल रही टीम

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर स्थित एक शोरूम से चोरों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ताला तोड़कर एक नया ट्रैक्टर और रोटावेटर चोरी कर लिया। घटना का पता मंगलवार सुबह 10 बजे शोरूम खुलने पर चला। फरियादी की शिकायत पर माखननगर पुलिस ने रात 9:30 बजे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शोरूम में रखा था जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर
फरियादी अनिल गौर, जो नर्मदापुरम के मंगलमय विला, कुलामड़ी रोड के निवासी हैं, का माखननगर के कुठारिया में पेट्रोल पंप के पास ‘संगम एग्रो इक्विपमेंट’ नाम से जॉन डियर (John Deere) कंपनी का ट्रैक्टर शोरूम है। चोरों ने रात में शोरूम का ताला तोड़ा और अंदर रखा हरे रंग का नया जॉन डियर मॉडल ट्रैक्टर और एक रोटावेटर चोरी कर रफूचक्कर हो गए। शोरूम के कैमरे बंद, अब हाईवे के फुटेज का सहारा
माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर चुराकर ले गए हैं। जांच में पता चला कि शोरूम का सीसीटीवी कैमरा बंद था, जिससे चोरों की पहचान में दिक्कत आ रही है। पुलिस अब हाईवे पर लगे सरकारी और प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। पुलिस ने धारा 331(4) और 305(ए) BNS के तहत केस दर्ज किया है और टीम चोरों को पकड़ने में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *