कृषि विपणन विभाग के डायरेक्टर राजेश चौहान ने गंगानगर-हनुमानगढ़ डिवीजन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 2 हजार करोड़ रुपए के हुए एमओयू की समीक्षा की गई। इसी दौरान धान मंडी में दुकान आवंटन का मुद्दा प्रमुख रूप से सामने आया। दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन भूपेंद्र आहूजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि लंबे समय से लंबित दुकान आवंटन प्रक्रिया को तुरंत शुरू किया जाए और पुराने व्यापारियों को मेरिट के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएं। आहूजा ने कहा-दुकान आवंटन का मामला वर्षों से लटका हुआ है। 35-40 साल से धान मंडी में व्यापार कर रहे व्यापारी परेशान हैं। 2005 की नीति पर आपत्ति व्यापारियों ने 2005 की आवंटन नीति में बदलाव की मांग की है। इस नीति के तहत दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होता है, जिससे पुराने व्यापारी वंचित रह सकते हैं। भूपेंद्र आहूजा ने कहा-अगर लॉटरी निकलती है तो 2005-2010 के नए व्यापारियों को दुकानें मिल सकती हैं और 1995 से बैठे व्यापारी पीछे रह जाएंगे। इसलिए लॉटरी सिस्टम खत्म कर मेरिट पर दुकानें आवंटित हों। डायरेक्टर राजेश चौहान ने व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकान आवंटन प्रक्रिया का रिव्यू किया जाए, वंचित व्यापारियों को प्राथमिकता देकर दुकानें आवंटित की जाएं। चौहान ने कहा कि व्यापारियों की समस्या उचित है। रिव्यू के बाद आवंटन जल्द शुरू होगा।


