श्रीगंगानगर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से 4 झुलसे:घर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर खाली कर रहे थे, तीन की हालत गंभीर

श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से चार लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही। हादसा घर में रखे हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को घरेलू गैस सिलेंडर में खाली करते समय हुआ। जानकारी के अनुसार- सादुलशहर के वार्ड नं-19 में मुखराम के घर पर कुछ दिन पहले शादी का कार्यक्रम था। शादी में हलवाइयों के मिठाइयां व खाना बनाने के लिए कॉमर्शियल-घरेलू सिलेंडर लाकर रखे थे। मुखराम द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों में बची हुई गैस घरेलू गैस सिलेंडरों में निकाली जा रही थी। इस दौरान घर में सिलेंडर पलटते हुए गैस लीकेज हो गई। गैस लीकेज होते ही पास में जल रहे चूल्हे तक पहुंची गई और आग भभक गई। इसके बाद आग बाकी सिलेंडरों में फैल गई। आग भभकते ही घर में मौजूद पड़ोसी इमरती देवी, संतोष देवी, रोहित झुलस गए। साथ ही मुखराम खुद भी आग की चपेट में आ गया। जिन्हें आस-पास के लोग सादुलशहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए जहां से इमरती, संतोष व मुखराम की हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, रोहित मामूली झुलसा है जिसके कारण उसका इलाज कर छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलने पर सादुलशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *