बंासवाड़ा| श्री नर्मदेश्वर महादेव महिला मंडल की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक नेमा धर्मशाला रातीतलाई में होगा। सोमवार को कथा से भागवत पौथी यात्रा दोपहर 1 बजे से शिव शक्ति महादेव मंदिर से नेमा धर्मशाला के लिए प्रस्थान करेगी। पवित्र कथा का वाचन गौभक्त संत रघुवीरदासजी महाराज करेंगे। श्री सखी मंडल नागर समाज की ओर से भजन-कीर्तन कर मेंहदी का कार्यक्रम किया जाएगा। श्री नर्मदेश्वर महादेव महिला मंडल की प्रमोद बाला दोसी, भारती चंचावत, लीना दोसी, सरोज शाह, प्रीति दोसी, सरोज मेहता, मंजू गुप्ता, वीणा नेमा, गीता गुप्ता, श्यामा पटियात, अर्चना नानावटी, बीना गुप्ता आदि तैयारियों में जुटी हैं।