लुधियाना| भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन धाम में 15 अगस्त, शुक्रवार को विशेष ताली संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से 8 बजे तक चलेगा, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालु भगवान की रसोई का प्रसाद ग्रहण करेंगे। अग्रवाल परिवार मिलन संघ टीम, श्री अग्रसेन धाम के प्रधान सुनील जैन मित्तल ने बताया कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण अधिक से अधिक परिवार इस आयोजन में शामिल हो सकें, इसी उद्देश्य से इस दिन संकीर्तन रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत होगा, बल्कि इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भी मनाया जाएगा, जिससे देशभक्ति और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलेगा।