लुधियाना| हंबड़ां रोड स्थित श्री अग्रसेन धाम में 721वां हवन यज्ञ श्रद्धा एवं विधि-विधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक माहौल में किया गया। पंडित मोहन शर्मा ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और हवन की पूर्ण विधि करवाई। मुख्य यजमान के रूप में अंकुश गर्ग ने परिवार सहित यज्ञ में भाग लेकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। समापन पर प्रसाद वितरण किया और भक्तों ने सामूहिक आरती में भाग लिया। प्रधान सुनील जैन मित्तल ने बताया कि इस श्रृंखला के अंतर्गत हर दिन हवन किया जाता है ताकि धर्म और संस्कारों की परंपरा निरंतर जीवित बनी रहे।