लुधियाना| श्री कृष्णा मंदिर, फील्ड गंज में सोमवार को पुष्प होली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे फूलों से होली खेली गई और भक्तों ने जमकर आनंद लिया। महिलाओं ने फूलों से होली खेलते हुए ठाकुर जी के प्रति अपनी भक्ति अर्पित की। मंदिर में आए भक्तों ने एक नए अनुभव का आभास किया। इस दौरान पं. विनीत पाठक, पं. दीपक पाठक, चंद्र मोहन दंग, राज कुमार, सुरेश वोहरा, हरीश अरोड़ा, रमा रानी, उषा रानी, पूनम अरोड़ा, शिफाली शर्मा, सुलोचना अग्रवाल मौजूद रहे।