अमृतसर| शबद कीर्तन नाम सिमरन सत्संग संस्था की तरफ से 24 अगस्त को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व समर्पित सालाना जीवन जुगत समागम 3 अगस्त से शुरू किए जाएंगे। एसजीपीसी व अन्य धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से करवाए जाने वाले गुरमत समागमों के तहत कथा-कीर्तन की अमृतवर्षा होगी। इस श्रंखला के तहत 3 अगस्त को गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक समागम आयोजित किया जाएगा। श्री हरमंदर साहिब के हैडग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह कथा कर संगत को निहाल करेंगे। उनके अलावा हरभजन सिंह, हरजोत सिंह व हजूरी रागी पलविंदर सिंह ईलाही बाणी का कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। संस्था के प्रमुख सेवादार रजिंदर सिंह, सतिंदर सिंह चावला, जसबीर सिंह, जगदीश सिंह वालिया इत्यादि ने बताया कि 23 अगस्त को गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब में मुख्य गुरमत समागम आयोजित किया जाएगा। उक्त समागम में हरजिंदर सिंह धामी, जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज सहित कई प्रमुख धार्मिक नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त से 24 अगस्त तक कुल 28 धार्मिक समागम करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से श्री हरमंदर साहिब तक नगर कीर्तन सुबह 7 बजे से निकाला जाएगा।