अमृतसर| कैबिनेट मंत्रियों हरभजन सिंह और तरुणप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सौंपी है। स्मृति समागम की जगह का चयन और माझा क्षेत्र की यात्रा जो गुरदासपुर से आनंदपुर साहिब जानी है, के स्वागत हेतु बाबा बकाला साहिब में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया है। मंत्री सौंद ने बताया कि समागमों की तैयारियों की रिपोर्ट सीएम खुद ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कराए जाने वाले समागमों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। अफसर ड्यूटी नहीं, सेवा समझ कर काम करें। मंत्री हरभजन ने कहा कि कार्य करने के लिए केवल 40 कार्य दिवस हैं, इसलिए यह कार्य आज से ही शुरू कर दिए गए हैं। हमारी टीमें योजना बना रही हैं। जिन भी रास्तों, सड़कों का निर्माण होना है, उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा रहा है।