अमृतसर | दुर्ग्याणा तीर्थ सरोवर परिसर में स्थित गोस्वामी तुलसीदास मंदिर में वीरवार को तुलसीदास जयंती मनाई गई। वहीं पिछले एक महीने से चल रहे श्रीरामचरितमानस पाठ का विराम हो गया। धर्मपाल और रवि की अध्यक्षता में संगत के सहयोग से मनाई तुलसीदास जयंती पर पंडितों ने मंत्रोच्चारण करके तुलसीदास जी की प्रतिमा का दुग्ध से स्नान करवाया। इसके बाद उनका शृंगार करके आरती उतारी गई। इस मौके पर रामजी दास, माधव लाल और रानी का बाग माता लाल देवी मंदिर से यशपाल जोशी मुख्य रूप से शामिल हुए। जबकि धर्मपाल और डा. रवि अरोड़ा ने मिलकर श्रीरामचरितमानस पाठ शुरू किया। इस मौके पर धर्मपाल ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी भगवान राम के उपासक थे। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस पाठ करने से दुख दरिद्रता दूर होकर घर में खुशियां आती हैं। डॉ. रवि अरोड़ा ने बताया कि 1 अगस्त को पूजा के बाद ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज कराया जाएगा।