श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से गौर पूर्णिमा और श्री नवद्वीप धाम परिक्रमा के अवसर पर दूसरी प्रभातफेरी विक्रम ढींगरा के निवास स्थान न्यू विजय नगर से निकली गई। इसका शुभारंभ दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, करतार सिंह, सुरेश कुमार और अभिलाष द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। प्रभातफेरी का न्यू विजयनगर, विजयनगर, जेपी नगर, आदर्श नगर के निवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। भक्तों ने गौर हरि जय गौर हरि, गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दीनदयाल हरे, राधे-राधे गोविंद-गोविंद राधे व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए सभी का मन मोह लिया। केवल कृष्ण ने कहा कि मनुष्य जन्म भगवान का भजन करने के लिए मिला है। इसलिए सबको हरे कृष्ण महामंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इस मौके पर अमरनाथ ढींगरा, सत्या ढींगरा, दीपक, राघव, ध्रुव, गोवर्धन, वंश मुंजाल, कपिल, कौशल, आकाश, राजीव, नरिंदर व अन्य मौजूद रहे। प्रतापबाग से निकाली गई प्रभातफेरी में भजनों का गुणगान करते श्रद्धालु।