श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार का बयान:ज्ञानी हरप्रीत सिंह बोले- केंद्र से संवाद करे पंजाब सरकार, बिगड़ रही डल्लेवाल की सेहत

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि आज डल्लेवाल जैसे इंसान की देश को बहुत जरूरत है। पंजाब सरकार इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से राब्ता कायम करे। आपको बता दें कि, दो सप्ताह से अधिक समय से केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल, ज्ञानी हरप्रीत सिंह किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। जिसके चलते डल्लेवाल की सेहत में गिरावट आ रही है। डल्लेवाल की सेहत महत्वपूर्ण इस मामले को लेकर श्री तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी जायज मांगों को माना जाना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से वे पिछले 2 हफ्तों से लगातार अनशन कर रहे हैं, उससे उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। आज हमें उनकी बहुत जरूरत है। पंजाब सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार से संवाद कायम किया जाए, ताकि वह जल्द अपना अनशन तोड़े। क्योंकि आज देश के लोगों की बहुत ऐसे संघर्षशील लोगों की जरूरत है अगर ऐसे इंसान होगे तभी कोई संघर्ष जीता जा सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *