श्री दरबार साहिब के हजूरी रागियों ने किया कीर्तन, संगत ने गुरु हरगोबिंद साहिब जी को अर्पित किए श्रद्धा के फूल

गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में मीरी पीरी के मालिक धन्य धन्य श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में अमृत वेले से लेकर दोपहर तक गुरमत समागम करवाए गए। अमृतवेले के सजाए दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी ने जब कीर्तन की वर्षा की तो संगत आनंद-विभोर हो उठी। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी को श्रद्धा के फूल अर्पित करने आई संगत का उत्साह देखते ही बना। कीर्तन की समाप्ति पर संगत ने जयकारे लगाकर श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी को याद किया। सुबह के दीवान में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी हजूरी रागी जत्थे भाई शौकीन सिंह के अलावा भाई चरनजीत सिंह हीरा दिल्ली वाले, भाई तेजिंदर सिंह पारस, स्त्री सत्संग सभा और बीबी बलजिंदर कौर खडूर साहिब वालों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान किया। कथावाचकों ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि शहर की यह पावन पवित्र बस्ती शेख की धरती, वह धरती है, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने करतारपुर की जंग के बाद यहां अपने पावन चरण रखे थे। इस क्षेत्र में शेख दरवेश के साथ मुलाकात कर परमात्मा के नाम की विचार चर्चा की थी। इस मौके पर प्रधान मनजीत सिंह टीटू, जनरल सेक्रेटरी हरजीत सिंह बाबा, तरलोचन सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह रिंकू, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह संत, सरबजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *