उत्तर भारत के प्राचीन शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है। कमेटी की ओर से किए जा रहे जीर्णोद्धार में 2 से 6 अगस्त तक धार्मिक समारोह होंगे। इसी के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी पदाधिकारी शहर के मंदिरों में जाकर समारोह का निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। जिसमें रानी का बाग स्थित माता लाल देवी मंदिर, शिवाला बाग भाइयां, गोपाल मंदिर, श्री मुक्ति नारायण धाम मंदिर, हरिमंदिर, बिजली पहलवान मंदिर समेत अन्य मंदिर कमेटियों को समारोह में आने का न्यौता दिया जा रहा है। वहीं 2 अगस्त को सुबह 8 बजे कलश यात्रा, श्रीगणेश और आवरणी नंदी, श्री वेदी मंडप पूजन, हवन, मूर्ति का जलाधिवास और आरती होगी। वहीं 3 अगस्त को 8 बजे श्री वेदीपूजन, प्रायश्चित यज्ञ, अन्नाधिवास, आरती होगी। 4 अगस्त को सुबह 8 बजे वेदी पूजन, देव महास्नान, हवन, पुष्पाधि फ्लाधिवास, आरती होगी। 5 अगस्त प्रात 8 बजे श्री वेदी पूजन महान्यास, हवन, शैय्याधिवास और आरती होगी। जबकि 6 अगस्त को सुबह 8 बजे वेदी पूजन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना, प्रायश्चित हवन, आरती और ब्रह्मभोज होगा। वहीं शाम 5 से रात 8 बजे तक माता जी की चौकी में प्रसिद्ध जागरण मंडलियां महामाई का गुणगान करेंगे। इस मौके पर आने वाले मंदिर कमेटी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।