जालंधर | श्री ब्राह्मण सभा दीप नगर बाहरी क्षेत्र की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रधान खेमचंद जोशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि परशुराम जी का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन गोल्डन कॉलोनी फेस-1 ब्लॉक-बी बड़िंग जालंधर छावनी में होगा। महासचिव सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हवन व संकीर्तन होगा। इस मौके पर सभा के पैटर्न सुरिंदर शर्मा, वाइस चेयरमैन सुभाष शर्मा, सचिव श्याम सुंदर शर्मा, कैशियर सुरिंदर वशिष्ठ, संयुक्त कैशियर केके शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट डीआर शर्मा, नरिंदर त्रिवेदी, विजय कुमार देवेश्वर, रजिंदर शर्मा और पार्षद शिवम शर्मा मौजूद रहे।