जालंधर | श्री बालाजी सेवा परिवार जालंधर की ओर से भजनों का गुणगान कर श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए यात्रा जालंधर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके की। संस्था के सेवादार अमित अरोड़ा, प्रितपाल सिंह, विक्की शर्मा, बिट्टू बजाज, विकास ने बताया कि संघ की तरफ से पिछले 5 साल से हर महीने यात्रा मेहंदीपुर के लिए जाती है। संघ अमृतसर रेलवे स्टेशन से बालाजी का दरबार लगाकर ट्रेन में चौकी करते जाते हैं। यहां शुभि वासन, कमल शर्मा, जयेश सोनी, अनमोल आहूजा, गगन पुरी, पंकज नारंग, चेतन, राजन सचदेवा, सुरिंदर पाल, हृदयेश सोनी, संयम नागपाल व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।