लुधियाना| श्री राम महोत्सव कमेटी दुगरी की ओर से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रथम विशाल शोभायात्रा संत समाज के सान्निध्य में बड़ी धूमधाम से दोपहर 12 बजे चिंतामणि श्री गणेश मंदिर माणकवाल गेट से निकाली जा रही है। शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए चेयरमैन विभोर गर्ग, प्रधान शिवराम गुप्ता की अध्यक्षता में श्री शिव मंदिर सीआरपीएफ कॉलोनी में की मीटिंग की गई। प्रधान शिव राम गुप्ता ने बताया कि ये शोभायात्रा दोपहर 12 बजे चिंतामणि श्री गणेश मंदिर माणकवाल गेट से आरंभ होकर जैन मंदिर से दुगरी रोड फेस-1 से होते हुए श्री शिव मंदिर सीआरपीएफ कॉलोनी में महाकाल महाआरती सेवा परिवार द्वारा 251 ज्योतियों से भगवान की महाआरती से संपन्न होगी। इस मौके जीवन गुप्ता, विभोर गर्ग, राजेश्वरी गोसाई, महिपाल राजपूत, हनुमान राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।