लुधियाना| श्री राम महोत्सव कमेटी दुगरी की ओर से 6 अप्रैल को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रथम विशाल शोभायात्रा को लेकर चेयरमैन विभोर गर्ग, प्रधान शिवराम गुप्ता की अध्यक्षता में गणमान्यों को निमंत्रण देने का दौर जारी है। इसी कड़ी में चिंतामणि गणेश मंदिर मानकवाल के युवराज भंडारी, मनीष भंडारी, आर्यन भंडारी को निमंत्रण दिया गया। इस मौके सुजल शर्मा, आयरन वर्मा, महिपाल सिंह राजपूत, हनुमान राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।