पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस 22 जनवरी को था। वहीं इस बार राम मंदिर मूर्ति स्थापना दिवस 11 दिन पहले यानि 11 जनवरी को होगा। जिसको लेकर मंदिर कमेटियां और लोग तैयारियां में जुट गए हैं। सनातन धर्म से जुड़े शहर, गांवों के लोग अपने घरों, ऑफिसों और फैक्टरियों समेत अन्य जगहों पर राम ध्वज लगाएंगे। कुल मिलाकर करीब 70 हजार लोग इन दिन रामनाम भगवा ध्वज छतों पर लगाएंगे। वहीं दूसरी तरफ शहर की मंदिर कमेटियां और सभा सोसायटियां भी मूर्ति स्थापन दिवस मनाने की तैयारी में जुट गई हैं। मंदिर कमेटियों की बात करें तो वह शोभा यात्रा और हरिनाम संकीर्तन करेंगे। मंदिर कमेटियों ने भी लोगों से अपील की है कि इस दिन वह अपने घरों की छतों में रामनाम ध्वज जरूर लगाएं।