अमृतसर | श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल द मॉल अमृतसर में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या डॉ. विनोदिता सांख्यान ने कहा कि इस वर्ष हमारे विद्यालय ने अपने 25 वर्ष पूरे किए हैं और राम एजुकेशन सोसायटी ने भी अपने शानदार 100 साल पूरे किए हैं। इसके बाद ड्रेस कोड, अनुशासन और नियमित अभिभावक – शिक्षक बैठकें और परीक्षा कार्यक्रम शामिल थे।