इंदौर श्याम प्रेमी संघ के तत्वावधान में शहर में लंबे अंतराल के बाद 25 दिसंबर को खजराना गणेश मंदिर परिसर स्थित नवनिर्मित दौलतराम छावछरिया प्रवचन हॉल पर श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ एवं खाटू श्याम महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट एवं सूठीबाई दौलतराम छावछरिया ट्रस्ट के प्रमुख बालकृष्ण छावछरिया के आतिथ्य में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ पुस्तिका का विमोचन किया गया।