श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार 149वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। अनिल नारनौली ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक-ढपली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। भक्तजन श्री हनुमान जी की आराधना में लीन थे।