श्री हनुमान भक्त महोत्सव 19 जनवरी को : खन्ना

सेवा कुंज श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी की तरफ से प्रचार लहर लगातार जारी है। इसी के तहत सोमवार को प्रचार लहर न्यू मेडिकल किए में विपन मल्होत्रा के निवास पर पहुंची। कमेटी के चेयरमैन अतुल इन्क्लेव की अध्यक्षता में किए प्रचार लहर में पवित्र ज्योति लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद 11 पाठ श्री हनुमान चालीसा के किए और हरिनाम संकीर्तन किया गया। गणेश वंदना से शुरु किए संकीर्तन को सुनकर भक्तजन सराबोर हो उठे। इस मौके पर खन्ना ने बताया कि श्री हनुमान भक्त महोत्सव 19 जनवरी माता लाल देवी भवन मॉडल टाउन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 251 परिवार सामूहिक रूप से 2 घंटे शाम 5 से 7 बजे तक एक साथ एक सुर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस मौके पर किरण मल्होत्रा, माधवी धवन, अनिल धवन, पुनीत कपूर, सुमित लांबा, गोपाल अरोड़ा, संदीप खन्ना समेत कई भक्तजन शामिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *