रांची | धार्मिक और सामाजिक संस्था सूरज संगम द्वारा मारवाड़ी टोला अपर बाजार रांची के श्री हनुमान मंदिर में गुरुवार को हनुमानजी की छठी का आयोजन किया गया। मौके पर किरण देवी, रचना देवी, शांति देवी, मीरा देवी, तारा देवी, निभा, गीता देवी, सविता गुप्ता, कमला देवी और दयावती देवी ने श्री हनुमान के गुणगान में भजनों की सरिता का प्रवाह किया। छठी के उपलक्ष्य में राम भक्त हनुमान को पांच तरह के भोग लगाए गए और श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। आयोजन को सफल बनाने में राजेश गुप्ता, शंकर प्रसाद, सुनीता देवी, पंकज वर्मा, पवन कुमार, राजेश गुप्ता, संजय चौरसिया, राजू चौरसिया, कुंदन वर्मा, काजू और शुभम ने सक्रिय भूमिका निभाई।