श्री हरि चैरिटेबल सोसायटी द्वारा स्पैशल बच्चों के लिए खोले गए श्री हरी चाइल्डहुड डिसेबिलिटी ट्रीटमेंट सैंटर का वार्षिक दिवस ऋषि विहार, मजीठा रोड पर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य मेहमान पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी थे। सोसायटी के प्रधान हरीश महाजन ने बताया कि यह सैंटर कई वर्षों से ऑटिजम, सेरेब्रल पॉलसी, मंदबुद्धि जैसे विशेष बच्चों को आधुनिक थैरेपी उपलब्ध करवा रहा है। इनमें आक्यूपेशनल, फिजियो, न्यूरो, स्पीच और स्पैशल एजुकेशन शामिल हैं। इलाज बहुत ही जायज कीमतों पर दिया जा रहा है। सैंटर में क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। डॉ. रंजन कुमार एमओटी और डॉ. मनदीप सिंह न्यूरो का विशेष सहयोग रहता है। हरीश महाजन ने आगे बताया कि अगला कदम रेजिडेंशियल थेरेपी सैंटर और स्कूल का निर्माण करना है। उन्होंने समाज से इस नेक काम में सहयोग की अपील की। मुख्य मेहमान अनिल जोशी ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए यह सेवा समय की जरूरत है। उन्होंने हरीश महाजन और उनकी टीम का धन्यवाद किया। समाजसेवी अश्विनी अवस्थी और किशोर रैना ने भी हर प्रकार की सहायता का वचन दिया। कार्यक्रम में आए मेहमानों को गेस्ट ऑफ ऑनर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनमें सुनील धवन, सुदेश महाजन, गगन महाजन, सुनील शर्मा, सुमित महाजन, पूनम देवा, एडवोकेट अंकुर गुप्ता, कुलतार सिंह बतरा, एडवोकेट अजे शर्मा मौजूद थे।


