अमृतसर| पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्वेत मलिक ने दिल्ली में भारत के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे संगठन से जुड़े कार्यों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मुलाकात के दौरान मलिक ने अमित शाह के नेतृत्व और उनकी कुशल प्रशासनिक क्षमताओं की सराहना की। मलिक ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में देश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों की देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा ने कई राष्ट्र-विरोधी षड्यंत्रों को विफल किया है। उन्होंने धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के ऐतिहासिक फैसले का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। श्वेत मलिक ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कुछ पंक्तियां भी सुनाईं, जिसमें उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति की प्रशंसा की गई।