ग्राम पंचायत बसना के नजदीक मैदान में बिना परमिशन गांवों से मुरुम खुदाई की जा रही है। जिसे बसना ले जाया जा रहा है। प्रतिदिन 5-6 हाइवा मुरुम वाहन गांव के संकरी गली से होकर गुजरता है। कच्ची मार्ग होने के कारण रास्ता खराब हो गया है। धूल के कारण आसपास के रहवासी खासे परेशान है। गली में हमेशा बच्चे खेलते रहते है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है।


