भास्कर न्यूज |लुधियाना गुरुद्वारा गुरु ज्ञान प्रकाश साहिब जवद्दी टकसाल में वर्तमान प्रमुख, संत बाबा अमीर सिंह जी की अगुवाई में आयोजित शहीदी समागम में बड़ी संख्या में सिख संगतों ने भाग लिया। यह समागम विशेष रूप से उन वीर सिख योद्धाओं की शहादत की याद में आयोजित किया, जिन्होंने सिख इतिहास में अपनी जान की आहुति दी। समागम का उद्देश्य सिख शहीदों के बलिदान को याद करना और उनके महान कार्यों को याद करके सिखों के मार्गदर्शन में बढ़ावा देना है। इस अवसर पर, गुरुद्वारे में हर शाम नाम सिमरन समागम का आयोजन किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद सिख संगतों ने इस समागम में भाग लिया और शाम के समय सिखों ने सामूहिक रूप से वाहेगुरु का जाप किया। संत बाबा अमीर सिंह जी ने इस मौके पर अपने संबोधन में सिख इतिहास के शौर्य और बलिदान की गाथाओं का उल्लेख किया। उन्होंने आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब, और सरहिंद की दीवार की लड़ाई की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बताया कि सिख शहीदों की संख्या विश्व के अन्य देशों के इतिहास में नहीं मिलती।