पंजाब में संगरूर के जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में आज जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सड़क हादसों के शिकार लोगों की कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए चलाई जा रही फरिश्ते योजना फायदेमंद साबित हो रही है। यदि कोई नागरिक स्वेच्छा से दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में मदद करता है, तो उसे 2 हजार रुपए की नकद राशि और ‘देवदूत’ के रूप में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने जिले के नागरिकों को दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने के लिए यह मानवता की एक बड़ी सेवा साबित होगी। हिट एंड रन केस में मिलती है 2 लाख की मदद इस अवसर पर संयुक्त निदेशक यातायात देशराज ने बताया कि केंद्र सरकार अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से घायल व्यक्तियों एवं मृतक के वारिसों को आर्थिक सहायता के लिए हिट एंड रन योजना चला रही है, जिसके तहत पीड़ित अथवा उसके वारिस मृतक के संबंध में संबंधित उपमंडल अधिकारियों या पुलिस स्टेशन के प्रमुख को आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का निपटारा जिला स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न तथ्यों की जांच के बाद प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है और यदि हिट एंड रन मामले की पुष्टि होती है तो घायलों को 50 हजार रुपए और मृतक के वारिसों को 2 लाख रुपए की मदद दी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को गुड स्मार्टियन योजना के तहत 5000 रुपए की राशि देने का भी प्रावधान है और मदद करने वाले को पुलिस पूछताछ, गवाही आदि से मुक्त रखा गया है। कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेल्पलाइन 108 एम्बुलेंस सेवा, सुरक्षित स्कूल वाहन योजना, उचित साइन बोर्ड और अन्य यातायात संकेत स्थापित करने, तेज गति से चलने वाले वाहनों का चालान करने, वाणिज्यिक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। वाहनों में स्पीड गवर्नर की फिटिंग सुनिश्चित करने, ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड लगाने सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को आदेश देकर उचित कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान आरटीए रविंदर बांसल, एसडीएम धूरी विकास हीरा, एसडीएम सुनाम ऊधम सिंह वाला प्रमोद सिंगला, प्रभारी जिला ट्रैफिक पुलिस पवन कुमार, ईओ मोहित शर्मा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, मंडी बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, कॉलेजों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे