संगरूर में लूटपाट करने वाले 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 बाइक और 3 फोन मिले है। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि जब वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान ट्रक यूनियन भवानीगढ़ में मौजूद थे। तब मुखबिर खास ने उन्हें सूचना दी कि गुरदीप सिंह उर्फ बिट्टू, प्रदीप सिंह उर्फ विक्की और परमिंदर सिंह उर्फ पिंका निवासी भवानीगढ़ कथित तौर पर बाइक चोरी करने और राहगीरों से फोन छीनने के आदी हैं। ये सभी आज चोरी की बाइक पर चोरी के फोन लेकर भवानीगढ़ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जब उन्होंने अलोअरख रोड पर सुए पुल पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच शुरू की तो पुलिस पार्टी ने चोरी की बाइक पर सवार उक्त तीन लोगों को चोरी के 3 फोन के साथ गिरफ्तार किया।