झब्बाल| शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब संग्रांद का पवित्र दिन श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में रागी सिंहों द्वारा गुरबाणी का शबद कीर्तन किया गया। इस दौरान दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इस मौके पर मैनेजर सर्बदयाल सिंह घरियाला, गुरजीत सिंह पंजवड़, जसपाल सिंह, बिक्रमजीत सिंह आदि शामिल हुए।