धौलपुर के नए जिला सेशन एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो ने मंगलवार को न्यायालय परिसर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने जिले के न्यायिक प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। मागो 1996 बैच के न्यायिक सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले वे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी जिला जज के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिले के समस्त न्यायाधीशों, बार संघ के पदाधिकारियों और न्यायिक कर्मचारी संघ ने नए जिला जज संजीव मागो का आत्मीय स्वागत किया।


