संत नाराज, सीएम ने ऑनलाइन जुड़कर मांगी माफी:शरद पूर्णिमा महोत्सव में नहीं आए, संत ने कहा- जिसके पास वक्त नहीं, वो मंच पर नहीं चाहिए

सीहोर जिले में महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नहीं पहुंचने पर उत्तम स्वामी महाराज नाराज हो गए। उन्होंने मंच से कहा कि हमने तो उन्हें निमंत्रण भी नहीं दिया था। तपन जी ने दिया। अफसरों ने सीएम को ऑनलाइन जोड़ने की बात कही तो स्वामी जी ने कहा ऐसे व्यक्ति जिनके पास सेवा प्रकल्प के लिए 2 घंटे का वक्त नहीं, वैसा व्यक्ति हमारे मंच पर नहीं चाहिए। इसके बाद सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और सार्वजनिक रूप से उत्तम स्वामी महाराज से माफी मांगी। दरअसल, सलकनपुर में स्थित उत्तम सेवाधाम आश्रम में रविवार से तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल सहित कई मंत्री विधायक शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम भी आने वाले थे, लेकिन बाद में वे नहीं पहुंचे। महाराज बोले- ऑनलाइन जोड़ने की जरूरत नहीं
उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि आप मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाइए। मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन क्या पता, उनकी इच्छा, कुछ बाधा रही होगी। कोई काम आया होगा। हमने तो कोई बात की नहीं, तपन जी (तपन भौमिक) ने की थी। हमनें तो निमंत्रण भी नहीं दिया। निमंत्रण तपन भौमिक ने दिया। इसी दौरान किसी ने कहा कि सीएम को ऑनलाइन जोड़ रहे हैं तो उत्तम स्वामी बोले पड़े कि नहीं, अब जोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिनके पास 2 घंटे ऐसे सेवा प्रकल्प के लिए नहीं हैं तो ऐसा व्यक्ति हमारे मंच में नहीं चाहिए। चाहे कोई भी हो। आपको राजनीति करना होगा, हम तो भगवान की नीति पर चलने वाले लोग हैं। जिनको राजनीति करना वो परिक्रम, प्रशंसा करें। उनको यहां से नमन करते हैं, जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। आपको आने की जरूरत नहीं है। मेरी मां भगवती बैठी हैं। इसके कुछ देर बाद स्वर्गीय प्रभाकर राव केलकर स्मृति में गोवंश आधारित जैविक कृषि पुरस्कार एवं स्व. भगवतशरण माथुर स्मृति में उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार वितरित किए जा रहे थे, तभी मुख्यमंत्री वीसी के जरिए जुड़े। उन्होंने माफी मांगी। सीएम और उत्तम स्वामी जी के बीत सार्वजनिक चर्चा महोत्सव के आयोजन का यह 19वां साल
समिति के अध्यक्ष तपन भौमिक ने बताया कि यह उत्सव का 19वां साल है। इसे समर्पण सेवा समिति और अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल मिलकर आयोजित कर रहे हैं। तीन दिन चलने वाले शरद पूर्णिमा महोत्सव में 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज, संत श्री रामदास त्यागी, संपूर्णानंदजी महाराज मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन अशोक पांडे, संघचालक मध्यभारत प्रांत द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने की। उनके साथ मंत्री गौतम टेटवाल, करण सिंह वर्मा सहित कई विधायक संत एवं गुरु भक्त व नर्मदा परिक्रमा भक्त मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *