राजगढ़ जिले खिलचीपुर में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली। अहिरवार समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व संध्या पर अहिरवार समाज धर्मशाला में भजन संध्या से हुई, जहां देर रात तक भक्तिमय माहौल बना रहा। सुबह संत रविदास जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन और महाआरती के बाद रामदेव मंदिर परिसर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अहिरवार समाज धर्मशाला तक पहुंची। शोभायात्रा में संत रविदास जी के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। भक्तिगीतों की धुन पर झूमते हुए समाजजन आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम का समापन अहिरवार समाज धर्मशाला में महाप्रसादी के वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन में अहिरवार समाज नव युवक समिति, अहिरवार समाज समिति और नगर के विभिन्न समाजों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देखिए शोभायात्रा की तस्वीरें-


