अमृतसर | पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसबीर सिंह संधू ने आज सरकारी प्राइमरी स्कूल ढप्पई, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढप्पई और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट खालसा में 68 लाख रुपए की लागत से करवाए गए कार्यों को बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढप्पई में 2 कक्षाओं तथा 2 शौचालयों का उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढप्पई में कक्षाओं तथा बच्चों के लिए नए शौचालयों का उद्घाटन किया गया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट खालसा में कक्षाओं का उद्घाटन किया गया।