संवेदनशीलता,कुशल प्रशासन और नर्मदा संरक्षण हेतु हमेशा याद किये जाएगें पूर्व कमिश्नर जेके जैन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके सेवानिवृत्त आईएएस जे के जैन का 14 अप्रैल की रात्रि दुखद निधन हो गया है। वे अनूपपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर एवं शहडोल ,सागर संभाग मे कमिश्नर के पद पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं । जनक कुमार जैन ने ( सेवानिवृत्त कमिश्नर) दिनांक 14-04-2025 की रात्रि 9.15 पर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अपनी अंतिम साँस ली। हर दिल अजीज , सबके प्रिय दोस्त जेके जैन साहब के आकस्मिक दुखद निधन को उनके अनेक जानकारों ने व्यक्तिगत क्षति बतलाते हुए कहा है कि इस क्षति की भरपाई हाल फिलहाल संभव नही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री जे. के. जैन, सेवानिवृत्त आईएएस (मध्य प्रदेश कैडर) के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वे सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहे। उनका असामयिक जाना प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें। अनूपपुर जिला विकास मंच के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने श्री जैन के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि अनूपपुर जिले में कलेक्टर एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर पद पर कार्य करते हुए जे के जैन साहब ने अनेक अवसरों पर मानवीय संवेदनशीलता, कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया है। अनूपपुर के नवीन कलेक्ट्रेट भवन को लोकार्पण से पूर्व अंतिम स्वरूप प्रदान करने, जैतहरी में मोजर बेयर पावर प्लांट की स्थापना में उन्होंने प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया। कोतमा के एक पत्रकार के विरुद्ध पुलिस द्वारा बर्बर बल प्रयोग के बाद कलेक्टर श्री जैन स्वतः आधी रात को जिला अस्पताल पहुंच कर पत्रकार की चिकित्सा सुनिश्चित करते हुए संवेदना व्यक्त की। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने श्री जैन के दुखद निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक व्यक्ति और एक प्रशासक के रुप में श्री जैन सर बहुत ही संवेदनशील ,जनता के हितों पर कार्य करने वाले एवं सच्चे पत्रकार मित्र थे। उनका निधन प्रदेश के लिये बड़ी क्षति है।