भास्कर न्यूज | जालंधर मानव सहयोग सोसायटी के सदस्यों की ओर से रविवार को केएमवी कॉलेज में 51वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलित करके की गई। मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत गाकर प्रोग्राम का आगाज किया। मुख्य अतिथि के रूप में एलआईसी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर राजेश व्यास व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। समारोह में संस्था ने 160 विद्यार्थियों को छात्रवृति के चौक बांटे गए इस बार करीब 17 लाख रुपए की छात्रवृति बांटी गई। इसके बाद महासचिव विनेश जैन और मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने नाट्य रूपांतरण किया। जियो जिंदगी सैंटर के सदस्यों ने भी साथ दिया। सोसायटी के प्रधान डॉ. एसके शर्मा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने सोसायटी की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। संस्था सीनियर सिटीजन व साक्षरता के प्रोजेक्ट को और आगे ले जाना चाहते है। बाद में लंबे समय में संस्था के साथ जुड़े स्टाफ के सदस्यों व निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले माननीय डॉक्टरों व मेंबरों को सम्मानित किया गया। समारोह में बच्चों ने गिद्दा पेश करके सब का मन मोह लिया। अंत में संस्था के माननीय सदस्य आलोक सोंधी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ। यहां उप प्रधान सुषमा चोपड़ा, महासचिव विनेश जैन, विमल जैन, आलोक सोंधी, अशोक वर्मा, हरीश गुप्ता, मुकंद राय गुप्ता, रमेश सेवक, संदीप जैन, राहुल जैन, जेसी अरोड़ा, डॉ. स्वप्न सूद, अमित गुप्ता, सुनील मल्होत्रा, राकेश बाली, सपना कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।