सगाई की खबरों के बीच अंगूठी पहने दिखे विजय देवरकोंडा:परिवार संग पहुंचे साईं बाबा के समाधि स्थल; फरवरी में रश्मिका से हो सकती है शादी

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय के हाथ में अंगूठी नजर आ रही है। ऐसे में यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी सगाई की अंगूठी हो सकती है। दरअसल, विजय देवरकोंडा की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के महा समाधि स्थल पर दर्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विजय के साथ उनके भाई और अभिनेता आनंद देवरकोंडा, पिता गोवर्धन राव और मां माधवी भी दिखाई दे रहे हैं। पुट्टपर्थी प्रबंधन ने उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता और भगवान श्री सत्य साईं बाबा की तस्वीर भेंट करके किया। इसी दौरान विजय की उंगली में एक अंगूठी दिखाई दी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने अंगूठी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, तुम सबने कहा था फेक है। भाई ने खुद अंगूठी दिखाकर सबूत दे दिया। दूसरे ने लिखा, मेरा प्यार आखिरकार सगाई कर चुका है। वो अंगूठी सब कुछ बयां कर रही है सच्ची खुशी और प्यार। बता दें, शनिवार को दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। एम9 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सगाई दोनों परिवारों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में हुई। हालांकि, विजय और रश्मिका की डेटिंग की चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। कपल के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे अगले साल फरवरी में शादी कर सकते हैं। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक ऐलान होने की संभावना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *