संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह के गाने को लेकर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और सचेत-परंपरा के बीच विवाद चल रहा है। सचेत-परंपरा ने वीडियो बनाकर अमाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक ऐसे गाने पर अपना मालिकाना हक जताया है, जो मूल रूप से उनका था। अब अमाल ने सचेत-परंपरा के आरोपों का जवाब दिया है। अमाल ने जूम को दिए इंटरव्यू में आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कभी भी ऐसे काम का श्रेय लिया है जिसे उन्होंने नहीं बनाया था। उन्होंने कहा- ‘मैं गोली खाऊंगा, लेकिन सच बोलूंगा। अगर कोई इंडस्ट्री में मेरा नाम खराब करना चाहता है, जो वे करते हैं। अगर कोई इंटरव्यू के जरिए कहना चाहता है कि उसने भी रीमिक्स किया तो किया। कैसे किया वो भी आप देखो।’ अमाल ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी दूसरों के बनाए गानों पर अपना दावा नहीं किया है। वो कहते हैं- ‘किसका क्रेडिट खाया? नहीं। कभी बोला कि ये गाना मेरा है या बोला कि रीक्रिएट नहीं किया? लोग दूसरों के गानों पर अपना नाम लिखकर कहते हैं कि मैंने बनाया है। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। क्या कभी किसी कंपोजर, जिनके गाने को मैंने रीक्रिएट किया है, यह कहकर पछतावा किया है कि उसने मेरे गाने को बर्बाद कर दिया है? कभी नहीं। आप जाकर देख लीजिए कि पहले क्या हुआ है।’ उन्होंने इस मुद्दे को लीगल माध्यम से उठाने के बजाय पब्लिकली रूप से उठाने के फैसले पर भी सवाल उठाया। अमाल ने कहा- ‘वे मेरे सामने कभी ये बात नहीं कहते क्योंकि उनमें से आधे मुझसे डरते हैं, और यही सच है। वे कभी आकर मुझसे बात नहीं करेंगे। वे इंस्टाग्राम पर ही ये बात कहेंगे और कोर्ट केस नहीं करेंगे। अगर किसी को कोई समस्या है, तो सीधे कोर्ट में जाएं। अगर आपको लगता है कि मैंने आपके म्यूजिक को कॉपी किया है तो मानहानि का मुकदमा दायर करें।’ पूरा मामला क्या है? शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के गाने बेखयाली को लेकर ये कंट्रोवर्सी अमाल के एक स्टेटमेंट से शुरू हुआ है। अमाल ने दावा किया था कि उन्होंने सचेत और परंपरा के साथ व्हाट्सएप के जरिए एक धुन शेयर की थी। बाद में दोनों ने बेखयाली को कंपोज करते समय उस धुन का रेफरेंस लिया था। सचेत और परंपरा ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह गाना पूरी तरह से उन्हीं का बनाया हुआ है।


